सूफी संत हजरत अब्दुर्र रज्जाक शाह हकीमी साहब का उर्स परवान पर डॉ रघु शर्मा ने की अमन चैन की दुआ
केकड़ी 27 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) केकड़ी जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम जूनिया में चल रहे चार दिवसीय सूफी संत हजरत अब्दुर्र रज्जाक शाह हकीमी साहब के सालना उर्स में दूसरे दिन शनिवार उर्स परवान पर है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन मजार शरीफ पर चादर चढ़ा रहे हैं और जियारत कर रहे हैं मजार पर हकीकत के फूल चढ़कर मन्नते कर रहे हैं, साथ ही अवसर पर आज दूसरे दिन पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए और छोटे कल की रस्म अदा की गई । रविवार को इस उर्स में बड़े कल की रचना अदा की जाएगी।
डॉ रघु शर्मा ने की शिरकत: जूनिया में आयोजित इस उर्स मेले में क्षेत्रीय विधायक पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शिरकत की और उन्होंने अमन चैन की दुआ की। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय कांग्रेसी नेता ब्लॉक अध्यक्ष,और कार्यकर्ता सहित केकड़ी ब्लाक कांग्रेस सचिव महबूब मंसूरी,भीमराव अंबेडकर समिति अध्यक्ष रामावतार बलाई,कांग्रेस नेता दिनेश चतुर्वेदी,सुरेश भाटी,सिकंदर कई लोग उपस्थित थे सभी ने उर्स में शिरकत कर मजारे शरीफ पर अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुवा मांगी।डॉ रघु शर्मा ने कहा कि सूफी अब्दुल रज्जाक साहब ने सावर में मुझे पढ़ाया है। मेरी दिली इच्छा है कि यहां जायरीनों के ठहरने के लिए अच्छी सहूलियत वाली धर्मशाला बने। इस अवसर पर डॉ रघुुु शर्मा को सुदर्शन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया