प्री-डीएलएड /BSTC परीक्षा होगी अगस्त में शीघ्र होगा परीक्षा का शेड्यूल तय
केकड़ी 27 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास करने के बाद बीएसटीसी (डीएलएड) करके शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवा जो प्री बीएसटीसी(प्री-डीएलएड ) की विज्ञप्ति जारी होने और आवेदन का इंतजार कर रहे थे उनके लिए राहत देने वाली खबर है अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। संबंधित विभाग ने विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षा मंत्री ने ली बैठक
शुक्रवार 26 मई 2023 को को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय हुआ। बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर के पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़ शामिल हुए।
अगस्त में होगी परीक्षा
प्राम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश के लिए प्री-डीएलएड परीक्षा अगस्त में होने की पूरी संभावना है। प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी तय कर दी गई है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को ही एक बार फिर से प्री-डीएलएड परीक्षा कराने का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि यह जिम्मेदारी विभाग को पांचवीं बार सोपी गई है।
जल्द तैयार होगा शेड्यूल
पिछली बार की तरह इस बार की भी यह जम्मेदारी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर को सौंपी गई है।परीक्षा के सफल आयोजन को देखते हुए बैठक में पांचवी बार भी प्री-डीएलएड का जिम्मा पंजीयक शिक्षा विभाग को ही सौंपा गया है। अब नोडल एजेंसी की ओर से जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल तय किया जाएगा।
इतने पदो पर मिलेगा प्रवेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री-डीएलएड परीक्षा के जरिए राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों की करीब 25 हजार सीटों पर 12वीं पास विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
इनका कहना है
प्री-डीएलएड की परीक्षा जल्द ही करवाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को मीटिंग हुई है। प्री-परीक्षा के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। -डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री