बुराइयों का नाश करने के लिए ईश्वर ने अवतार लिए – अवधेश दास जी महाराज
सांपला / केकड़ी 26 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) सुरेश वैष्णव की रिपोर्ट / सांपला में श्री केशव गोपाल गोशाला में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव के पांचवें दिन भागवत रसिक सन्त श्रद्धेय श्री अवधेश दास जी महाराज ने नन्द उत्सव, पूतना वध, माखन लीला,धेनुकासुर वध, अघासुर वध, भगवान श्री कृष्ण के बाल सखा मधुमंगल प्रसंग, भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग की फन पर मुरली बजाकर नृत्य किया यमुना नदी से रमणीक द्वीप भेजा, गायों को चराने, गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए माता कात्यायनी की पूजा की। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठा अंगुली पर गोर्वधन पर्वत उठाकर इन्द्र द्वारा भयंकर वर्षा जल से बचाव किया और इन्द्र का मान मर्दन किया। छप्पन भोग लगाया गया और आकर्षक झांकी सजाई।नाचे नन्दलाल नचावे हरि की मैय्या सहित कई भजनों की प्रस्तुतियों पर भक्त खूब नाचे और झूमे।कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण, नंदबाबा, दही की मटकी झांकियां सजाई गई।