एम.एल.डी.उ.मा.की 12वी(कला वर्ग) का परिणाम रहा शत-प्रतिशत टीना जाट रही टॉपर
केकड़ी 25 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में स्थित शिक्षा जगत का एक नामी शिक्षण संस्था एम. एल. डी. उच्च मा. अकादमी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
- टीना जाट रही प्रथम स्थान पर
विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा से बताया कि कक्षा 12 के कला वर्ग में टीना जाट ने 92% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही और तौफिक अनवर ने 82.80% कशीस मूलचंदानी ने 81.60% सोनलदाधीच 80%, अंकित कासोटीया 79.80/ गरिमामीणा ने 79.20% नरेन्द्रसिंह 79.20 अर्जुन गौड 78-/ रानू शर्मा 76.80% कुलादित्य सिंह 76.80/- गोविन्द मेघवंशी 76.60% सुमितसिंह 75.20%अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त 60% अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 08 छात्र-छात्रा रहे।
विद्यालय के सचिव चन्द्र प्रकाश दुबे ने बताया कि एम-एल डी उच्च माध्यमिक अकादमी प्रति वर्ष बच्चों का उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम देता है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी अपना बेहतर परिणाम दिया। संस्था निर्देशक चन्द्र प्रकाश दुबे, डॉ अविनाश दुबे अनिरुद्ध दुबे ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और इनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा तथा शिक्षकों को उत्कृष्ट परिणाम की बधाई देते हुए और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देते रहने के लिए प्रेरित किया, मनोज कुमार वर्मा, उमेश कुमार, संजय पाराशर, सचिन इत्यादि अध्यापकों के द्वारा शुभकामनाएँ दी।