धरनों का केंद्र बना मसूदा विधानसभा क्षेत्र फाइव स्टार प्रेस क्लब ने दिया समर्थन
केकड़ी 22मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल,डॉ.मनोज आहूजा ) विगत कुछ समय से मसूदा विधानसभा क्षेत्र के दोनों उपखंड कार्यालयों सहित तहसील मुख्यालय व बिजयनगर हेडक्वार्टर पर आए दिन धरना प्रदर्शन की खबरें देखने को मिल रही है।फाइव स्टार प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केकड़ी को नया जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद जब केकड़ी में अपर जिला कलेक्टर कार्यालय खोला जाकर उसके क्षेत्राधिकार में मसूदा व भिनाय उपखण्ड को शामिल किये जाने का आदेश आते ही विधानसभा क्षेत्र के चहूँ और विधायक की कार्यशैली का विरोध होने लगा है। सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा,भाजपा के युवा नेता सूरजकरण गुर्जर,अशोक जाट सहित पूरी टीम धरने पर बैठी दिखाई दी जिसके पश्चात् धरनर्थियों को आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष स्वर्गीय सांवरलाल जाट के भाई एडवोकेट जगदीश लाम्बा ने समर्थन की घोषणा करते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं इस मौक़े पर कस्बे के 5 स्टार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश मेहरा व उपाध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा ने भी समर्थन किया और घोषणा की पुनर्विचार की मांग करते हुए उप तहसील बाँदनवाड़ा को अजमेर जिले में ही रखने की मांग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन भी दिया। उनके अनुसार विगत दिनों भिनाय के नागरिकों ने भी कॉलेज को भिनाय में ही खोलने की मांग करते हुए लगभग एक महीने तक निर्णय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।आखिरकार कोई सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ली,यही हाल ग्राम पंचायत बरल के नागरिकों का है जो लंबे समय से अंडर ब्रिज की मांग कर रहे हैं।कई बार विधायक को ज्ञापन दे चुके हैं,धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर पूरी ग्राम पंचायत ने सामुहिक इस्तीफा तक सौंप दिया पर इस पर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर हाल ही में हुए उप चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया गया लेकिन फिर भी उनकी वाजिब मांग पूरी नहीं हुई है। (स्रोत डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट व पत्रकार…की रिपोर्ट)