महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने बढ़ाया कदम
केकड़ी 20मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आज वक्त है सामाजिक सरोकार के मुद्दे को समझने और समाज को जागरूक करने के साथ-साथ उसे आत्मनिर्भर बनाने का, उसे सही दिशा में आगे बढ़ाने का,…
इसी सोच और उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को सकारात्मक दिशा देने के लिए विशेषकर लड़कियों को जागरूक करने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए केकड़ी शहर में मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी केकड़ी के द्वारा इंटरनेशनल ग्लोबल पब्लिक स्कूल भट्टा कॉलोनी में 1 महीने तक चलने वाले शिविर का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की लड़कियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर उन्हें सिलाई में प्रशिक्षित करने का कार्य करने का बीड़ा उठाया है । ज्ञात हो कि 20 मई 2023 से आगामी 20 जून 2023 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक (सिलाई ट्रेनर) द्वारा लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सोसायटी की तरफ से सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।