बघेरा स्कूल में विज्ञान वर्ग में माधवी कुमावत और कृषि वर्ग में मनीष झारोटियां रहे प्रथम
बघेरा 19 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेरने वाणिज्य वर्ग और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमे विज्ञान वर्ग का परिणाम 95.65 फीसदी रहा। यह रिजल्ट बघेरा कस्बे को राहत देने वाला रहा है। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा कक्षा 12 का रिजल्ट जिसमें विज्ञान वर्ग 100% और कृषि वर्ग का भी 100% रहा है ज्ञात हो कि बघेरा स्कूल में विज्ञान वर्ग में कुल 28 छात्र थे जिनमे से सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सहायक प्रशासनिक अधिकारी रजनीश चतुर्वेदी ने बताया की विज्ञान वर्ग में माधवी कुमावत ने 89.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और नितिन कुमावत ने 79.40%, पायल जांगिङ ने 76.20% तथा देवेन्द्र पंवार ने 75.80% ने अंक प्राप्त किए। देवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि कृषि वर्ग में कुल 44 छात्रों में से प्रथम स्थान 34 व द्वितीय स्थान पर 10 छात्र रहे। कृषि वर्ग में मनीष झारोटिया ने 80.46 % अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और किरण चोधरी 76% ने करीना मासलपुरिया ने 74.60% अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटू लाल रेगर ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।