केकड़ी क्षेत्र में 34 करोड़ 22 लाख रु.के विकास कार्यों को मिली प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

0

केकड़ी 18 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए DMFT फंड से 34 करोड़ 22 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है सड़क हो शौचालय हो हॉल निर्माण हमरा निर्माण जैसे कई विकास कार्य को लेकर यह स्वीकृति जारी हुई है

ब्लॉक सावर में सेनेटरी नैपकीन की मशीन लगाने का कार्य,ब्लॉक केकड़ी में सेनेटरी नैपकीन की मशीन लगाने का कार्य। 

फतेहगढ ग्रामीण हेतु हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण ग्राम पंचायत कार्यालय फतेहगढ ब्लॉक सरवाड़ में सेनेटरी नैपकीन की मशीन लगाने का कार्य,केकडी ग्रामीण हेतु 1 हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण पुरानी तहसील बस स्टैण्ड के सामने जूनिया ग्रामीण हेतु 1 हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण ग्राम पंचायत भवन, कादेडा ग्रामीण हेतु 1 हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण शिक्षा विभाग भवन, सावर ग्रामीण हेतु 1 हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण पुराना सामुदायिक भवन, पारा ग्रामीण हेतु 1 हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण पुराना सामुदायिक भवन,मेहरुकलां ग्रामीण हेतु 1 होल, कमरा एवं शौचालय निर्माण पुरानी ग्राम पंचायत भवन, सराना ग्रामीण हेतु 1 हॉल, कमरा एवं शौचालय निर्माण ग्राम पंचायत सराना, सरवाड ग्रामीण हेतु 1 होल, कमरा एवं शौचालय निर्माण पुरानी तहसील भवन, लसाडिया से केसरपुरा तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य नॉन।

केकड़ी शहर की सड़क का दो लेन से चार लेन में चौडाईकरण व सृदृढीकरण कार्य मय सर्विसलेन व यूटिलिटी शिफिटंग इसके अतिरिक्त सुरजपुरा चौराहे से ताजपुरा, स्यार से महादेवपुरा झौंपडा सडक मेवदाकला से तीतरिया सीमा तक . डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य

शेरगढ से बावडी नॉन पेचेबल सडक,धुन्धरी से पाराय पुलिया निर्माण, मानखण्ड से सूर्यमाला तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य 3.0 कि.मी. मिसिंग लिंक, प्रान्हेडा से सवाईपुरा तक डामरीकरण सडक निर्माण का कार्य 4.0 कि0मी मिसिंग लिंक, काली तलाई का खेड़ा से मीणों का नयागांव 3.0 किमी मिसिंग लिंक

ग्राम पंचायत कुशायता में मां शाकम्भरी माताजी मन्दिर से उदयसागर तक रोड 4 किमी. मिसिंग लिंक,सूरजपुरा चौराहे से ताजपुरा तक 3.50 कि०मी० मिसिंग लिंक रोड कुम्हारिया से बिडला 3.00 किमी रोड।

मिसिंग लिंक रोड: सदारी का झोपड़ा से खारी नदी रपट निर्माण एस. एच. 26 तक सड़क निर्माण कार्य, चिकल्या से भगत जी का झोपड़ा, बाढ का झोपड़ा से रायनगर चौराहे तक सड़क निर्माण, शाहपुरा गेट तेजाजी की कुई से बोहरा जी की बावडी होते हुये बंगला तक, गुण्दाली से जालिया,कुम्हारिया से कचोलिया,सरवाड से ढिगारिया, सराना टांटोटी सड़क से दरगाह शरीफ टांटोटी,अजगरी से रामपाली सडक,अरवड से बडला सडक,चान्दोलाई से रामगढ सडक 3.50 किमी मिसिंग लिंक रोड को लेकर यह प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।

इनका कहना है

सदीप पाठक केकड़ी पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा जी के प्रयासों से ना केवल केकड़ी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं जो क्षेत्र के विकास के लिए नये आयाम स्थापित कर रहे हैं।

कपिल सारस्वत (पार्षद नगर निगम अजमेर) का कहना है कि न केवल केकड़ी बल्कि अजमेर में भी उनके प्रयासों से करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं तथा उनके प्रयासों से ही आज केकड़ी का स्वरूप बदल रहा है केकड़ी की दशा और दिशा बदल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page