बघेरा की रामकन्या ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा में की सफलता अर्जित
बघेरा 14 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा की में अध्ययनरत कक्षा 8 वी की होनहार छात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS)2023 में सफलता अर्जित कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी रजनीश चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत रामकन्या रेगर पुत्री प्रहलाद रेगर निवासी ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा एनएमएमएस (NMMS) में राज्य स्तर पर 56 वा स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। रामकन्या की इस सफलता पर विद्यालय परिवार और उसके परिवारजन में खुशी का माहौल है ।
ज्ञात हो कि इस छात्रवृत्ति के तहत छात्रा को आगामी 4 वर्षों के दौरान कुल ₹48,000 की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगी। यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई। सालाना 12,000 रुपए की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग़रीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा( कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ) की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।