प्रदेश में गर्मी और तापमान की बडोतरी का दौर 47 डिग्री पहुंचा
बघेरा 13 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मई माह की शुरुआत तक कभी शरद हवा कभी वर्षा तो कभी गर्मी का अहसास लेकिन मई माह के दूसरे सप्ताह में सूर्य देव ने अपना प्रभाव दिखना शुरू कर दिया जिसके कारण लोग दिन में अपने घरों में ऑफिस में ही दुबके रहने को मजबूर हो रहे है । इसी क्रम में मई। केदुसरे सप्ताह के खत्म होते होते शनिवार 13 मई को प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में तापमान का आंकड़ा अपने परवान पर चढ़ता नजर आया । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश का तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पास, बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री किया गया दर्ज, जालोर, चूरू, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, टोंक ज़िले का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा, वहीं मौसम विभाग ने कल से 4 दिन का अलर्ट किया जारी, 21 ज़िलों में 16 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी, इसी के साथ बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, जैसलमेर, जोधपुर जिले में लू चलने की चेतावनी की गई जारी।