देवलिया खुर्द में भजन संध्या हुई गायक भगवत सुथार के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे
बघेरा 13 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल, ललित नामा की रिपोर्ट) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम देवलियाखुर्द में 7 दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा एवं बालाजी महाराज के मंदिर कलश स्थापना कार्यक्रम के तहत के शुक्रवार 12 मई को विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के जाने-माने भजन गायक भगवत सुथार ने अपनी सुरीली आवाज में गाए भजनों से श्री बालाजी को खूब रिझाया । भगवत सुथार द्वारा गाए गए भजन लगन तुमसे लगा बैठे अब होगा जो देखा जाएगा पर श्रद्धालु अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए साथ ही इसी क्रम में उनके द्वारा गाए गए मारवाड़ी भजनों ने ग्रामीणों को झूमने को मजबूर कर दिया।
भगवत सुथार के आगमन पर आयोजन समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने भगवत सुथार का माल्यार्पण कर हनुमान जी का फोटो देखकर स्वागत सत्कार किया। छत्रपाल सिंह राठौड़, केदार गुर्जर ,माणक चौधरी, रामधन कुमावत, राकेश गुर्जर , छीतर माली, गोपाल गुर्जर, नाथू लाल गुर्जर, रामेश्वर सैनी, कैलाश कुमावत,लालाराम ,खुशीराम ,मदन गोपाल जाट, मोतीराम गुर्जर, घीसा लाल माली ,कानाराम माली ,महावीर धाभाई, छीतर गुर्जर ,मोनू शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।