केकड़ी विधान सभा के हर गांव में दिखाई जायेगी ‘दा केरला स्टोरी’ फिल्म
केकड़ी 13 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पिछले दिनों “द केरला स्टोरी” फिल्म पूरे देश में चर्चा का विषय रही है। लोगों की अलग-अलग राय इस फिल्म को लेकर देखी जा रही है। कई राज्य सरकारें इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है तो कहीं इसकी मांग की जा रही है। इसी क्रम कई लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे टैक्स फ्री करने की मांग भी की गई और अब केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में इस फिल्म को दिखाई जानी की बात की जा रही है । केकड़ी टोल हटाओं रेल लाओं संघर्ष अभियान के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के संयोजक अशोक पारीक ने ‘दा केरला स्टोरी” फिल्म को केकड़ी विधानसभा के हर गांव मे दिखाए जाने का निर्णय किया है। इस फिल्म को लेकर समाज व बालिकाओं मे आने वाली चेतना को लेकर श्री पारीक प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को दिखाने के लिए केकड़ी टोल हटाओं रेल लाओं सघर्ष अभियान के पास फिल्म दिखाने के लिए पूरी मशीनरी मौजूद है। फिल्म कब दिखाई जाएगी इस सवाल के जवाब पर उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि इस फिल्म को दिखाने के लिए फिल्म के निर्माता-निर्देशक से परमिशन मिलने के तत्काल बाद हम इसको दिखाने की शुरूवात कर देगे ।