डॉ. मनोज आहूजा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र द केरला स्टोरी मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग
केकड़ी 10मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भिनाय क्षेत्र के समाजसेवी एडवोकेट डॉ मनोज आहूजा विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए मुद्दों के संदर्भ में कभी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखने के लिए हमेशा चर्चित रहते हैं।आहूजा ने एक बार फिर से सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए एक मुद्दे के संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है । इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर द केरला स्टोरी को राजस्थान में कर मुक्त करने की मांग की है।
डॉ. आहूजा ने अपने इस पत्र में कहा है की केरल में हजारों की संख्या में युवतियां अपने घरों से लापता है,जिनके बारे में यह आशंका रहती है कि कही वे किसी कट्टरवादी ईस्लामिक आतंकवादी संगठनों के चुंगल में तो नहीं फंस गई हो और उनके लिए कार्य करने को मजबूर हो रही हो। उन्होंने कहा की द केरला स्टोरी केरल की तीन ऐसी ही युवतियों की कहानी है जो ढुस्स जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से चुंगल में फंस जाती है और फिर उन पर किस प्रकार के अमानवीय जुल्म होते है।
डॉ. मनोज आहूजा ने कहा की यह मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे देखना अत्यन्त पीड़ाकारी है परंतु इसमें जो भी दिखाया गया है वह सच है ।भयावह होते हुए भी सच है जिसे अधिकाधिक लोगों को देखना और जानना चाहिए ।इसके लिए आवश्यक है कि आतंकवादी संगठनों की सच्चाई से रूबरू होने के लिए कि वे किस प्रकार नोजवानों का ब्रेनवॉश कर,नशे का आदि बनाकर अपने कुकृत्यों में शामिल करते हैं।उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार ने इसे पहले ही कर मुक्त कर दिया है व बहुत सी सरकारें कर मुक्त करने की प्रक्रिया में है। राजस्थान सरकार को भी इस दिशा में कदम उठाकर फिल्म को कर मुक्त करना चाहिए ताकि आतंकवादी संगठनों के नापाक इरादों को अधिकाधिक लोग देख व समझ सके और आम जनता में जागरूकता का संचार हो सके।