महंगाई राहत कैंपों की कामयाबी लोगों की ख़ुशी से मापी जा सकती है • सीएम
केकड़ी 08 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रहे महंगाई राहत कैंपों के सफलता को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट आया है कि इन महंगाई राहत कैंपों की कामयाबी लोगों की ख़ुशी से मापी जा सकती है ।और उनका कहना है कि करीब 11 जिलों में कैंपों में जाकर लोगों से मिला हूँ, उनका उत्साह देखकर साफ़ समझ आता है, उन्हें महंगाई से सही मायनों में राहत मिल रही है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पहले लोगों को सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी नहीं होती थी, मगर कैंपों में वो केवल एक योजना का लाभ लेने आ रहे हैं और यहाँ उन्हें एक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आगामी चुनाव को देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लेकर कहा कि भाजपा की और से कोई नेता टिकट लेने को तैयार नहीं है, उन्हें कांग्रेस की वापसी का अनुमान लग गया है। ये महंगाई राहत कैम्पों की सफलता का ही असर है कि प्रधान मंत्री चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक से सीधा राजस्थान ही आ रहे हैं।