अस्थाई स्कूल भवन में नही रहा अब दम, अभिभावकों को सताती है चिंता हरदम
केकड़ी 06 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में भट्टा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। ज्ञात हो कि विद्यालय भवन के अभाव में स्कूल वर्तमान में सामुदायिक भवन में संचालित है जो जर्जर अवस्था मे है।विद्यालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है अभिभावक भी हमेशा चिंतित रहते है की कही कोई अनहोनी नही हो जाए,इस कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरते हैं साथ ही शिक्षक भी किसी भी घटना को लेकर डरे रहते हैं। नगरपालिका पार्षद एडवोकेट आसिफ हुसैन ने बताया कि स्कूल में भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए बच्चों पर हमेशा खतरा बना रहता है ।
उनका कहना है कि पिछले 2 साल से यही सुनते आ रहें है कि भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर अजमेर कार्यालय से जयपुर कार्यालय भेजा जा चुका है पता नही ये प्रस्ताव 2 साल में कहा अटका हुआ है। अब तो स्कूल स्टूडेंट्स की घटती संख्या का कही यही तो एक कारण नही है । एडवोकेट आसिफ हुसैन का यह भी कहना है कि इस मामले में 3 साल पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय जयपुर के दखल से इन मासूम बच्चो के विद्यालय भवन के लिए पालिका से विद्यालय भवन के लिए पट्टा बन चुका है लेकिन भवन का कही कोई अता पत्ता नही।