बघेरा में होगा एक शाम सलारी गेट बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन
बघेरा 4 मई (केकड़ी न्यूज पोर्टल) कस्बे में सलारी गेट पर स्थित बालाजी मंदिर में आगामी 06 मई 2023 शनिवार को “एक शाम बालाजी के नाम” एक विशाल भजन संध्या का आयोजन सलारी गेट बालाजी कंस्ट्रक्शन के द्वारा आयोजित की जा रही है । जिसमे मंदिर में झांकी सजाई जायेगी और आयोजक रामचंद्र माली ने बताया कि एक शाम बालाजी के नाम इस कार्यक्रम में शिवम म्यूजिकल ग्रुप हिसामपुर के द्वारा अपनी भजन प्रस्तुतियां दी जाएगी जिसमें क्षेत्र के जाने-माने सिंगर रामराज गुर्जर और भरत राम धाकड़ अपनी सुरीली आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांसर सजना, मीनाक्षी और शिवानी द्वारा इस भजन संध्या में अपने नृत्य पेश करेगी।