बघेरा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश प्रक्रिया 4 मई से शुरू
बघेरा (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ स्वाति पाठक की रिपोर्ट ) कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) में सत्र 2023- 24 में विधालय द्वारा नवीन प्रवेश के लिए दिशा निर्देश एवं समय सारणी जारी की गई है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) बघेरा में कक्षा 1 से 9 तक में प्रवेश के लिए 4 मई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसके तहत4 से 9 मई तक प्रवेश आवेदन पत्र वितरित किए जाएंगे ।
अभिभावक इस विद्यालय से विधालय समय में आकर आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। 11 मई को सूचना बोर्ड पर प्राप्त आवेदनो की सूची चस्पा कर दी जाएगी तथा 12 मई को आमजन के सामने प्रवेश आवेदन पत्रों की लॉटरी निकाली जाएगी । उन्होंने बताया कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय मे प्रवेश कराना चाहते है वे आवेदन पत्र के साथ जन्मप्रमाण,आधार कार्ड, जरूर लेकर आए।