आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का मनाया सम्मान समारोह
केकड़ी सोमवार 01मई: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठकऔर आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक विनय मिश्रा व आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश कार्यकारिणी के साथ लोकसभा एवं जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई इस उपलक्ष में आम आदमी पार्टी अजमेर के विधानसभा क्षेत्र केकड़ी मे नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह मनाया जिसमे अजमेर से आये लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पाठक व देहात जिला अध्यक्ष अक्षयराज सिंह रावत व लीगल विंग जिला अध्यक्ष तारिक सोहैल ने किया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को माला पहनाकर किया सम्मानित l
सम्मान समारोह मे आये नए लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी व माला पहनाकर दिलायी सदस्यता l
अजमेर की नई कार्यकारिणी में केकड़ी विधानसभा मे ब्लॉक अध्यक्षो के साथ जिले की कार्यकारिणी मे मिला पदाभार अजमेर लोकसभा,महमूद अली – अजमेर लोकसभा सचिव,अजमेर शहर व देहात,महिपाल गुर्जर – अजमेर देहात जिला सचिव,दिनेश गुर्जर – अजमेर देहात जिला मीडिया प्रभारी,युगल किशोर कुमावत – युवा विंग देहात जिला अध्यक्ष,मनीष कुमार वर्मा – युवा विंग देहात जिला सचिव,
केकड़ी विधानसभा ब्लाक कार्यकारिणी
अरबाज खान – ब्लॉक अध्यक्ष केकड़ी विधानसभा,
महावीर प्रसाद – ब्लॉक अध्यक्ष केकड़ी विधानसभा, राहुल – ब्लॉक अध्यक्ष केकड़ी विधानसभा,
शिवलाल धाकड़ – ब्लॉक अध्यक्ष केकड़ी विधानसभा,
आम आदमी पार्टी ग्रामीण जिला मिडिया प्रभारी दिनेश सिंह गुर्जर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने संगठन निर्माण के बाद विस्तार करते हुए प्रदेश,जिला व ब्लाॅक स्तर पर राजस्थान में लगभग 1500 पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है अजमेर जिले में जिला स्तर पर हर मोर्चे के अध्यक्ष सहित ब्लाॅक अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह प्रदेश में सक्रिय रूप से जनता के बीच जाकर-जाकर लोगों से संवाद कर रही है और पार्टी द्वारा के गए कार्य को शहर,गांव व ढाणी में आम आदमी के बीच जाकर-जाकर बता रही है। इससे आम जनता का पार्टी के प्रति लगाव व अच्छा सहयोग (रिस्पॉन्स) मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के कार्य लोगों को पसंद व समझ में आ रहें इस लिए गांव व ढाणी से सैकडों कार्यकर्ता हर रोज पार्टी से जुड रहें है। अरविन्द केजरीवाल के माॅडल ऑफ गवर्नेंस को जनता के द्वारा सराहा जा रहा है और लगातार जनता के सहयोग के द्वारा आम आदमी पार्टी का कारवां बढ रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी त्रिवेन्द्र पाठक को सौंपी है तथा वहीं अजमेर में दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कि गई है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए पार्टी ने अजमेर शहर की कमान रवि बालोटिया एवं देहात की कमान अक्षयराज सिंह रावत को सोपी है।