अग्रवाल समाज केकड़ी ने आयोजित किया कॅरियर गाइडेंस सेमिनार

युवा परिषद अग्रवाल समाज चौरासी व जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी के तत्वावधान में आज दिनांक 23 अप्रैल रविवार को कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला केकड़ी में आयोजित किया गया ।
शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद जैन ने बताया कि इस कॅरियर गाइडेंस सेमिनार में मुख्य अतिथि अनिल मित्तल संरक्षक युवा परिषद रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज चौरासी के संरक्षक भाग चंद जैन,युवा परिषद के रितेश जैन, अग्रवाल समाज चौरासी केकडी के अध्यक्ष अशोक रांटा,महिला परिषद की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष इन्दु मित्तल,व महिला परिषद की ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रकला जैन थे ।

टोंक से आये मोटिवेटर व काउसंलर तरुण जैन व सुधा सागर स्कूल के निदेशक अजय जैन इस सेमिनार के मुख्य वक्ता रहे । वक्ताओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा 10,11 व 12 में अध्ययनरत व पासआउट छात्र छात्राओं को कला ,विज्ञान व वाणिज्य विषय के कॅरियर के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित समाज के राजेंद्र जैन घोरदा,पारस जैन पारा ,रमेश रांटा, रमेश जैन मेहरुकला, शम्भु धून्धरी,पारस जैन बाजटा,हिमांशु सिंघल,ज्ञान चंद जैन,शीतल जैन पारा,निर्मल जैन मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद जैन ने किया ।