स्कूल कम्यूटर एजुकेशन केकड़ी,जिले में प्रथम रहा, हुआ सम्मान
आरकेसीएल द्वारा संचालित आरएससीआईटी कोर्स की एनुअल आईटीजीके मीट के अवसर पर अधिकतम आरएससीआईटी एडमिशन 2022-23 के मामले में स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर केकड़ी ने अजमेर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राजस्थान में सोलहवें स्थान पर रह क रसम्मानित हुआ है। आरकेसीएल आरकेसीएल के वार्षिक मीट (समारोह) का आयोजन 21 अप्रैल शुक्रवार को अजमेर में आयोजित हुआ। स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर केकड़ी की उपलब्धि पर सेंटर के डायरेक्टर रामराज कुमावत को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रानू भागचंदानी (चीफ कॉर्डिनेटर,पार्वती एंटरप्राइजेज अजमेर), महेश सिन्हा (रीजनल मैनेजर आरकेसीएल, अजमेर), और कमल भागचंदानी (डायरेक्टर पार्वती एंटरप्राइजेज, अजमेर)उपस्थित रहे। इस अवसर पर डायरेक्टर रामराज कुमावत ने कहा कि यह उपलब्धि माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि इस प्रकार सम्मान प्रेरणा का काम करते है।