CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन की तारीख बढ़ी, महिलाओं को मिलेगी फीस में छूट

0

भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के 9712 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 2 मई कर दिया है। अब उन लोगों को आवेदन करने का अवसर प्राप्त होगा जो किसी कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे यह जो आवेदन करने में देरी कर रहे थे।

ऐसे विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है जो कि वह देने वाली खबर है।

  • क्या है शैक्षणिक योग्यता

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा परीक्षा पास हो और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई या सम्बन्धित क्षेत्र में  योग्यता रखता हो आवेदन कर सकते हैं।

  • आयु सीमा

जो अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करना चाहता है उसकी आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष (दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद) से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन लेकिन महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है साथ ही आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) से सम्बन्धित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • आवेदन फीस क्या है ? 

ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।

  • आवेदन को प्रक्रिया

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए और किस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page