ग्राम पंचायत बघेरा द्वारा सफाई बाबत निविदाये की गई आमंत्रित
कार्यालय ग्राम पंचायत बघेरा, पंचायत समिति केकड़ी (अजमेर) द्वारा दिनांक 19/04/23 को एक विज्ञप्ति द्वारा सफाई बाबत निविदा जारी की गई है।
ग्राम पंचायत बघेरा द्वारा क्रमांक :- ग्रां.पं.बघेरा / निविदा सूचना / 2023-24 /1/5 के माध्यम से ग्राम पंचायत बघेरा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत मुख्यालय में बघेरा की सडको गलियो एवम् नाले-नालियों की साफ सफाई एवं कचरा निस्तारण कार्य (निविदा शर्तानुसार) कार्य कराये जाने हेतु उपयुक्त श्रेणी के अनुभवी संवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में निविदा प्रक्रिया हेतु निविदाएँ आमंत्रित की गई है जिसकी अनुमानित लागत (राशि लाखो में) 4.90 लाख तथा निविदा शुल्क 500/- है।
ग्राम पंचायत द्वारा जारी निविदा सूचना के तहत निविदा विक्रय की अन्तिम दिनांक 25/4/2023 को दोपहर 1:00 बजे तक है तथा निविदा जमा करने की अन्तिम दिनांक व समय दिनांक 25-04-2023 दोपहर 2:00 बजे तक है।
निविदा प्राप्त करने की अंतिम दिनांक 25 अप्रैल 2023 दोपहर 2:00 बजे के बाद उसी दिन दोपहर 3:00 बजे तक निविदाएं खोली जाएगी।
निविदा फार्म एवं निविदा की महत्वपूर्ण शर्तें वेबसाईट http://sppp.raj.nic.in पर देखी एवं डाउनलोड की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय ग्राम पंचायत बघेरा मे सम्पर्क किया जा सकता है।