20अप्रैल का इतिहास, राष्ट्र संघ कब गठित हुआ और कब भंग हुआ ?

कहां जाता है सर्जन और विध्वंस साथ साथ चलते हैं। वैश्विक राजनीति के संदर्भ में यह कहावत काफी सीमा तक सार्थक साबित होती है। प्रथम महायुद्ध के विध्वंस के पश्चात शांति स्थापना करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप 10 जनवरी 1920 को पेरिस शांति समझौते के अंतर्गत राष्ट्र संघ की स्थापना की गई थी… लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरे महायुद्ध के पश्चात एक बार फिर से विश्व की शांति को भंग कर दिया और विध्वंस का तांडव हुआ लेकिन विश्व शांति और विश्वकल्याण के उद्देश्य को लेकर शांति स्थापना करने के प्रयासों के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी । यह संयुक्त राष्ट्र , संघ राष्ट्र संघ की नीव पर ही खड़ा हुआ था।राष्ट्र संघ बहुत ही कम समय में 20 अप्रैल 1946 को भंग कर दिया गया था और राष्ट्र संघ के कुछ अंगों को संयुक्त राष्ट्र संघ के रूप के घटकों के रूप में रूपांतरित कर दिया गया।