सरकारी गोल्ड बॉन्ड ने दिया 105 फीसदी का रिटर्न, इतने साल में डबल हुआ पैसा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने SGB 2017-18 सीरीज III में निवेश करने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के निवेशकों को समय से पहले निकासी के लिए प्राइस तय कर दी है. इस बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड आठ साल है. लेकिन निवेशक प्रीमैच्योर निकासी कर सकते हैं. इसके लिए तय तारीख 15 अप्रैल 2023 है. सोने की बढ़ती कीमतों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों को जोरदार मुनाफा कराया है. गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत समय से पहले निकासी की अनुमति इसे जारी करने की तारीख से पांच साल बाद मिलती है
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 स्कीम सीरीज III का इश्यू प्राइस 2964 रुपये प्रति ग्राम था. रिजर्व बैंक ने रिडेम्पशन रेट 6063 रुपये प्रति ग्राम तय किया है, जो कि इश्यू प्राइस से 104 फीसदी अधिक है. अगर निवेशक समय से पहले निकासी का ऑप्शन चुनते हैं, तो उन्हें 104.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. ये बॉन्ड बांड 16 अक्टूबर, 2017 को जारी किए गए थे.
इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन कारोबारी दिनों के लिए गोल्ड का सामान्य रेट औसत SGB के रिडेम्पशन प्राइस वैल्यू के आधार पर काम करेगा. इसके अनुसार, समय से पहले गोल्ड बॉन्ड से रिडेम्पशन के लिए प्राइस 6063 रुपये होगी