सरवाड़ टोल हटाओ अभियान का हस्ताक्षर महाअभियान से आगाज आज से• अशोक पारीक
केकड़ी 20 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) केकड़ी टोल हटाओ रेल लाओ संघर्ष अभियान के मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि क्षेत्र को टोल मुक्त करने एवं रेल संपर्क से जोड़ने के उद्देश्य के तहत सरवाड़ का टोल हटाने व आमजन को राहत देने के लिए अभियान की शुरुआत की गई । प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियान के संयोजक अशोक पारीक ने सरवाड़ के बाजार में घूमकर हस्ताक्षर अभियान चलाया व आम आदमी और व्यापारियों से समर्थन मांगा। अभियान के संयोजक अशोक पारीक ने बताया कि सरवाड़ की जनता इस टोल नाके से बहुत दुखी है। यह लोग चाहें बालाजी के दर्शन करने जाएं या होटल पर खाना खाने या अपने खेत-खलिहान पर जाएं तो उन्हें आने जाने का टोल चुकाना पड़ता है। इस तरह से 24 घंटे में कई बार उनको ये टोल नाका चुभता है। यहां के वासिन्दों ने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे हैं इस टोल की अवधि पूरी हो गई, लेकिन किसी जुगाडू की राजनीति की तरह टोल वसूली अनवरत जारी है। अभियान के संयोजक अशोक पारीक ने हर व्यक्ति को ध्यान से सुना और आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के नाम दिए जाने वाले ज्ञापन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की।