नव मतदाताओं को वोटर कार्ड जारी,कार्ड पाकर चहरे पर झलकी ख़ुुशी
केकड़ी 16 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल, डॉ.मनोज आहूजा ) निर्वाचन विभाग की और से नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित किये जा रहे है इसी क्रम में आज बान्दनवाड़ा कस्बे के बूथ लेवल ऑफिसर संजय व्यास ने नए मतदाताओं के कार्ड प्राप्त होने पर मतदाताओं को सूचना दी जिस पर कस्बे के नौजवान जतिन आहूजा ने अपने पिता मनोज आहूजा को जानकारी दी इस पर आहूजा ने बीएलओ संजय व्यास से संपर्क किया तो उन्होंने जतिन का कार्ड देते हुए बताया कि कस्बे के 60 नौजवानों के कार्ड प्राप्त हुए हैं जो उन्हें सुपुर्द करने हैं ताकि वो आने वाले समय में अपने मत का प्रयोग कर सकें।आहूजा ने जब कार्ड देखा तो बेहतरीन क्वालिटी का परिचय पत्र था मानो राजस्थान सरकार द्वारा किसी राजपात्रित कार्मिक को जारी कार्ड हो। आहूजा ने जब यह कार्ड प्राप्त कर जतिन को दिया तो जतिन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने कार्ड मिलते ही कहा डैडी मैं इस कार्ड से जाति और धर्म की राजनीति करने वालों को वोट नहीं दूंगा। मैं किसी भृष्ट जनप्रतिनिधि को भी वोट नहीं दूंगा,मैं किसी मंदबुद्धि और अशिक्षित व्यक्ति को भी वोट नहीं दूंगा और मैं एक स्मार्ट,पढ़े लिखें, देशभक्त व्यक्ति को ही वोट दूंगा। जिस प्रकार आहूजा के पुत्र ने अपने पिता के समक्ष ये विचार रखे उससे लगता कि देश में आमूल चूल परिवर्तन होने की संभावना है।देश का युवा देश का विकास चाहता है। उसको जाति से कोई मतलब नहीं है।उसको धर्म से कोई मतलब नहीं है वो चोर,बेईमान और मंदबुद्धि को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।