महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम)विद्यालय बघेरा में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी
बघेरा 12 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल, स्वाति पाठक की रिपोर्ट) कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय(अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में सत्र 2023- 2024 के लिए प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार और लॉटरी प्रभारी छोटूलाल रेगर और स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में निकाली गई । लाटरी प्रभारी छोटू लाल रेगर ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में12 मई को लॉटरी निकली गई । उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 9 तक प्रवेश के लिए 4 से 9 मई तक प्रवेश आवेदन पत्र वितरित किए गए। जिसमे जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 48 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।-कक्षा 1 में 16,कक्षा 2 में 6, कक्षा 3 मे 6,कक्षा 4 मे 9,कक्षा 5 मे 1,कक्षा 6 मे 4,कक्षा 7 मे 1,कक्षा 8 मे 3 व कक्षा 9 मे 2 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी जांच कर कुल 48 आवेदन पत्र की चयनित सूची 11 मई को विद्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा की गई और 12 मई को लोटरी की प्रक्रिया पूरी की गई।उन्होने बताया कि सभी 48 आवेदन पत्र सही है और चयनित हुए है और 15 मई तक चयनित अभ्यार्थी को शेष दस्तावज विद्यालय मे जमा करवाने को कहा गया। इस अवसर पर छोटूलाल रेगर, प्रधानाचार्य GSSS बघेरा व स्थानीय प्रधानाध्यापक एवम स्टाफ उपस्थिति रहे।