श्रीमद् भागवत कथा में हुए कई आयोजन,डॉ रघु शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत
बघेरा 12 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) समीपवर्ती गांव देवलिया खुर्द में पिछले 7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शिरकत की । ज्ञात हो कि ग्रामवासियों और धर्म प्रेमियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है।
- कार्यक्रम में डॉ रघु शर्मा की उपस्थिति
श्रीमद् भागवत कथा के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा की उपस्थिति से लोगो ने खुशी जाहिर की और इस मोके पर आयोजन समिति द्वारा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति मेंमाल्यार्पण व साफा बंधवा कर राजस्थानी परंपरा के साथ उनका स्वागत सत्कार किया। इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री ने ग्राम में स्थित बालाजी महाराज के दर्शन किए और उन्होंने श्रीमद् भागवत की पूजा आरती की साथ ही उन्होंने इस आम जनता के बीच कुछ देर तक बैठकर कथा श्रवण भी किया।
- मंदिर शिखर पर कलश स्थापना
श्रीमद् भागवत कथा की आज सातवें दिन ग्राम में स्थिति नव निर्मित हनुमान मंदिर पर कलश स्थापना का कार्य भी पूरी विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों सहित स्त्री और पुरुष उपस्थित थे।
- आज होगा भजन संध्या का आयोजन
सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजन के इसी क्रम में आज शुक्रवार 12 मई रात्रि को संगीतमय हरि बोल प्रभात फेरी के उपलक्ष में एक विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें भजन सम्राट और गायक भगवत सुथार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।आयोजन समिति से जुड़े हुए कैलाश कुमावत ने बताया कि इस विशाल भजन संध्या को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है और गायक भगवत सुथार के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।