निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 21 मई को केकड़ी में
केकड़ी 11 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आंखो के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है,आँखों ने इस जमाने को नजरिया दिया है। लायंस क्लब केकडी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा ने भी समाज को एक सकारात्मक नजरिया दिया है और मानव सेवा का कार्य निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर उन्होंने मानव सेवा का रास्ता चुना है । इसी सोच और नजरिए के साथ आगामी रविवार 21 मई को लायंस क्लब केकडी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन जयपुर रोड केकडी में आयोजित होने जा रहा है। । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि 21 मई 2023 को आयोजित होने वाला शिविर श्री माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी के समस्त सदस्यों के सहयोग से आयोजित होगा । महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला न्याति ने बताया कि विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर महेश जयंती महोत्सव के उपलक्ष में लगाया जा रहा है साथ ही क्लब प्रशासक लॉयन दिनेश गर्ग ने बताया कि 21 मई को भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाकर 22 मई को ऑपरेशन कराया जाएगा । अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को कोटा लाने ले जाने व वापस केकडी लाने ,भोजन तथा आवास जैसे व्यवस्थाएं बिलकुल निःशुल्क होगी ।