सूरतगढ़ में सेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त जनहानि पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
केकड़ी 08मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आज दोपहर सूरतगढ़ में सेना का फाइटर प्लेन मिग 21 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्गा दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर जा गिरा जिसमें बताया जाता है कि 3 लोगों की मृत्यु हो गई । दुर्घटना होने के कारणों की जांच सेना के उच्च अधिकारी कर रहे हैं जांच का विषय है लेकिन यह बड़ी दुखद घटना है । इस दुर्घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है और कहा है कि सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मृत्यु होना दुखद है। उन्होंने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि मैं ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना करता हूं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मै मिग-21 के पायलट एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।