जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ ली बैठक,अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करे अधिकारी: जिला कलेक्टर
केकड़ी ,5 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) प्रदेश मे वर्तमान समय मे मच्छर जनित रोगो डेगू, मलेरिया के प्रसार की स्थिति देखी जा रही है ।जिससे आंशका प्रतीत होती है कि बारिश के समय इन रोगो का अत्यधिक प्रसार हो सकता है । भारत सरकार द्वारा भी इस वर्ष मच्छर जनित रोगो विशेषतौर पर डेगू के प्रसार की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ मौसमी बीमारियों के रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि मानसून से पूर्व मच्छरो के धनत्व को कम कर दिया जाये तो बारिश मे इन रोगो के अपेक्षित प्रसार को कम करके प्रभावी बचाव व नियत्रंण कार्यवाही सम्भव है। अतः प्रभावी दूरगामी परिणाम प्राप्त करने हेतू वर्तमान समय मे अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करने को जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आशा व एएनएम की क्षेत्रानुसार सर्वे टीम व एलएचवी तथा पीएमएम की सुपरवाइजरी टीम नियुक्त करने एवं टीम द्वारा घर-घर बुखार के रोगियों का सर्वे व एन्टोमोलोजिकल सर्वे तथा हाउस इन्डेक्स एवं ब्रेटू इन्डेक्स की नियमित मानिटरिंग करने को निर्देशित किया गया । साथ ही एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ट गतिविधियां की जाए। मच्छररोधी वार्ड की स्थापना करने एवं पीएचएम तथा सेनेटरी इन्सपेक्टर आपस में समन्वय स्थापित कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने। कर्मचारियों को लार्वा प्रदर्शन एवं एन्टीलार्वल गतिविधियों हेतु प्रशिक्षित करने को निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर समस्त सेनेटरी इन्सपेक्टर को लार्वा का डेमोन्स्ट्रेशन व एन्टीलार्वल गतिविधियों का प्रशिक्षण दिलवाने ,नालियों की सफाई ,नालियों व गन्दे पानी के स्रोतो में एमएलओ डालना ,फोगिंग करना ,सड़क पर बने हुए गड्डों को भरना घर के बाहर पड़ी टंकी व अन्य पानी के स्रोतों को साफ-सफाई करवाने , होर्डिंग्स के माध्यम से आईईसी गतिविधियां करवाने,जिन घरों में मच्छर के लार्वा पाये जाये वहां नियमानुसार कार्यवाही करने तथा अनावश्यक वनस्पतियों की सफाई करने को निर्देशित किया ।
उन्होंने बताया कि कन्स्ट्रक्शन साईट पर लार्वा पाये जाने पर नोटिस व चालान की कार्यवाही करने ,कन्सट्रक्शन साईट पर एक्टिविटिज करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को संबंधित स्कूल व हॉस्टल्स मे सोर्स रिडक्शन व एन्टीलार्वल एक्टिविटी कराने।
शनिवार को विद्यार्थियों को प्रार्थना के समय मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक करने।पोस्टर के माध्यम से आईईसी गतिविधियां करवाने तथा विद्यालय परिसर में एन्टीलार्वल व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करवाने को निर्देशित किया गया ।
उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो को मच्छरों के ट्रांसमिशन समय में पानी की नियमित सप्लाई करने ,अगर पाईपलाईन टूटी हो तो उसकी मरम्मत शीघ्र करने तथा पानी में क्लोरिनेशन गतिविधियां करने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार ड्राईंग डे मनाने के लिये जनसमुदाय को जागरूक किया जाएगा। साथ ही सभी राजकीय व निजी कार्यालयों में शुक्रवार के दिन मच्छररोधी गतिविधियां सम्पादित करवाने को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।