पुरातत्व विभाग की टीम ने किया वराह मन्दिर का निरीक्षण
बघेरा, 07 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) बघेरा में स्थित प्रसिद्ध व धार्मिक आस्था के केन्द्र वराह मन्दिर का बुधवार को पुरातत्व विभाग अजमेर की टीम ने वराह मन्दिर मे चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में वराह मन्दिर के सौन्दर्यकरण व अन्य निर्माण कार्य हेतु करीब डेढ करोड रुपये की घोषणा की थी । इसी क्रम में यहा वराह मन्दिर प्रांगण में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कई कार्य करवाये जा रहे है। जबकि वराह मन्दिर देवस्थान व पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ है। पुरातत्व संग्रहालय विभाग अजमेर के अधीक्षक हेमेन्द्र अवस्थी व सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरातत्व विभाग अजमेर दिलीप सिंह राठौड बुधवार को बघेरा वराह मन्दिर पहुँचकर मन्दिर में चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग केकडी के कनिष्ठ अभियन्ता सीताराम चौधरी से वार्ता कर उन्हें निर्देश दिये कि वराह मन्दिर के वास्तविक स्वरूप से किसी प्रकार की छोडछाड़ नही करते हुए निर्माण कार्य करवायें। साथ ही उन्होंने बघेरा में स्थित अमर प्रेमी ढोला – मारू के विवाह के प्रतीक प्रसिद्ध तोरण द्वार का भी अवलोकन कर इसकी जीर्ण – शीर्ण अवस्था पर खेद प्रकट कर इसके बचाव हेतु उचित व्यवस्था करवाने का आस्वासन दिया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सन्दीप पाठक पुजारी महेश पाठक, विष्णु पाठक, ललित नामा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।