एनएसएस स्वयंसेवकों ने डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, विद्यार्थियों ने स्लोगन बनाकर दिया जागरूकता का संदेश।
केकड़ी 22 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर के पांचवें दिन डिजिटल साक्षरता विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने बताया कि डिजिटल युग में डिजिटल साक्षरता परम आवश्यक है। इसके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, ऑनलाइन आवेदन करना, बिजली, पानी आदि के बिल भरना, डिजिटल भुगतान, आंकड़े प्राप्त करना एवं उनका संग्रहण करना आदि सुविधाएं प्राप्त होती हैं। विशेषकर विद्यार्थी पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, परीक्षाओं के लिए आवेदन, परीक्षा परिणाम, सरकारी या निजी नौकरियों के विज्ञापन आदि सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि साथ ही हमें साइबर खतरों एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना चाहिए। ऐश्वर्या तिवारी दानिश अली आदि स्वयंसेवकों ने भी डिजिटल साक्षरता के महत्व पर चर्चा की और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा, विद्यार्थियों ने स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय पर स्लोगन लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की और पौधारोपण किया। स्वयंसेवकों ने पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।