दस दिवसीय आयुर्वेद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, का शुभारंभ हुआ
केकड़ी,17 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर आयुर्वेद विभाग राजस्थान एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में आयोजन हुआ । विशिष्ट अतिथि डॉ शिव सिंह (अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर संभाग), डॉ.हनुमान मीणा (उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर) डॉ मनोज अहूजा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन केकड़ी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल सैनी (अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी केकड़ी )के द्वारा की गई।
अजमेरी गेट के समीप कटारिया विश्राम शाला में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ अतिथियो द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। आज के समय लोगों का ऐलोपैथिक पद्धति की ओर ज्यादा रुझान हैं, जबकि रोगों का स्थाई उपचार आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से पूर्णतया कारगर है। उन्होंने अपील की कि इस शिविर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। समारोह में डॉ शिव सिंह,अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर संभाग, डॉ हनुमान मीणा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर, डॉ मनोज आहूजा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन केकड़ी ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने अतिथियों का तिलक व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह का संचालन आनंद सोमानी ने किया।
शिविर में पहले दिन 203 रोगी आए, जिनमें से 35 रोगियों का शल्य चिकित्सा के लिए पंजीकरण किया गया। इस शिविर में प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की क्षारसूत्र एवं अग्निकर्म विधि से पाइल्स, फिस्टुला व फिशर सहित अन्य कई जटिल व असाध्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। शिविर में 19 दिसम्बर तक सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक रोगियों की जांच की जाएगी। इनमें से शल्य चिकित्सा की आवश्यकता वाले मरीजों को भर्ती कर 18 दिसंबर से उनके ऑपरेशन किए जाएंगे। यह शिविर 26 दिसंबर तक चलेगा।
शिविर में क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डॉ. विनीत जैन, डॉ. श्यामसुंदर स्वर्णकार, डॉ. सुनील कनोडिया, डॉ. जगदीश सिंह राजावत, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रंजना जैन, वात रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजु कटारे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललिता कुमारी, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. रिचा परमार एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास गजराज व डॉ. विजय कुमारी शर्मा, प्रीति भट्ट के साथ आयुर्वेद विभाग की टीम द्वारा मरीजों का उपचार किया जाएगा