गोरधा से श्री गाडोली महादेव की तृतीय विशाल पदयात्रा सावन का तीसरा सोमवार को होगी रवाना
कुशायता,04 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खरील) ग्राम पंचायत गोरधा से श्री गाडोली महादेव की तृतीय विशाल पदयात्रा तीसरा सोमवार को सुबह 8 :00 बजे पदयात्रा रवाना होंगे।
ग्रामीणों ने बताया की गोरधा से श्री गाडौली महादेव की तृतीया विशाल पदयात्रा सावन का तीसरा सोमवार को सुबह 8:00 बजे गोरधा बस स्टैंड पर बालाजी महाराज की पूजा आर्चना कर सरपंच पपिता देवी मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। डीजे के साथ नाचते गाते हुए करीब 500 महिला एवं पुरुष सावन का तीसरा सोमवार को सुबह 8:00 बजे पैदल यात्री रवाना होंगे और अंत में श्री गाडौली महादेव के स्थान पर लापसी पूड़ी का जमकर आनंद लिया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है।
ग्रामीणों में सुनिल सेन,सुरेश कुमार मीणा,महावीर मीणा,चेतन कुमार मीणा, शैतान मीणा, शैतान सिंह मीणा, प्रमोद मीणा, जगदीश मीणा, गोपाल मीणा, सोहनलाल मीणा,भवानी राम मीणा, रमेश सेन, शिवराज मीणा, सुरेश कुमार मीणा,अनिल कुमार मीणा, अनिल सेन, मनराज मीणा,पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा,बाबू मीणा आदि तैयारियों में लगे हैं।