द्विवेदी जी ने लगाया था 100 वर्ष पूर्व वट वृक्ष, वंशजों ने कराया चबूतरे का जीर्णोद्वार

0

केकड़ी 09 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में साकेतवासी गुरुदेव श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी की तपोस्थली एवं कनकावती की नगरी की प्रथम हिंदू धर्म स्थली पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम केकड़ी पर स्वतंत्रता सेनानी श्री देवकी बल्लभ जी द्विवेदी द्वारा रामानंद कोर्ट पर लगाए गए बड़ के वृक्ष के एक शताब्दी पूर्ण होने पर द्विवेदी परिवार द्वारा वटवृक्ष के चारों तरफ बने चबूतरे के जीर्णोद्वार के लिए पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ₹50,000 का सहयोग किया था।

वृक्ष का शताब्दी पर्व : स्वतंत्रता सेनानी जी श्री देवकी वल्लभ जी द्विवेदी के द्वारा सन 1924 में पीठ रामानंद कोर्ट पर बड़ का पेड़ यहां लगाया गया जिसे 2024 में 100 वर्ष होने वाले है इस चबूतरे का जीर्णोद्धार करने के लिए स्वतंत्रता सेनानी जी श्री देवकी वल्लभ जी द्विवेदी के वंशज श्री शांति वल्लभ जी त्रिवेदी द्वारा यह आर्थिक सहयोग दिया है।

द्विवेदी जी का व्यक्तित्व और कृतित्व :स्वतंत्रता सेनानी जी द्वारा कई बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ाया करते थे वे विद्या मंदिर स्कूल सापंदा रोड इंग्लिश चित्रकला आर्ट के लेक्चरर थे एक अध्यापक होने के साथ-साथ द्विवेदी जी प्रकृति प्रेमी भी थे उन्होंने वायुमंडल की शुद्धि हेतु यह वट वृक्ष आप द्वारा लगाया गया इसके चारों ओर चबूतरे का निर्माण हो रखा है जो काफी समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था। वर्तमान में इसका जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।

द्विवेदी परिवार का आभार :स्वतंत्रता सेनानी द्विवेदी जी के परिवार द्वारा सहयोग करने पर पीठ रामानंद कोर्ट संत सेवा आश्रम केकड़ी पर विराजमान संत शिरोमणि गुरुदेव महंत श्री ज्ञानदास महाराज एवं पीठ के भक्तजनों द्वारा द्विवेदी परिवार का  कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page