गुरू बिना ज्ञान की प्राप्ति नही-अवधेश दास जी महाराज
सांपला24 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/सुरेश वैष्णव) कस्बें में श्री केशव गोपाल गोशाला में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन भागवत रसिक सन्त श्रद्धेय श्री अवधेश दास जी महाराज ने कहा कि गुरू बिना ज्ञान की प्राप्ति नही होती है।श्री केशव गोपाल गौशाला में कथावाचक अवधेश दास जी महाराज ने वराह अवतार के बारे में बताया, वराह भगवान की कथा, जड़ भरत, भरत संवाद, 28 प्रकार के नरको की कथा, अलग अलग पाप की अलग अलग सजा के बारे में बताया गया। भागवत कथा शुद्ध भाव से सुने तो जीवन में सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती। भगवान को सच्चे मन से याद करने पर वो हमारे विकारों को दूर करने जरूर आते है। भागवत कथा के आयोजन से धर्मप्रेमियों से काफी उत्साह है कथा दौरान भजनों पर भक्त खूब नाचे झूमे। कथा में सन्त आश्रम के निर्माण हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर प ररामलाल थरोदा, केदार वैष्णव, सुरेश वैष्णव,विक्रम सिंह राठौड़, श्रवण पारीक, लोकेश वैष्णव,नितेश शर्मा, सुखलाल घटाला,भेरूलाल मेवाड़ा, लक्ष्मण वैष्णव,कई लोग उपस्थित थे।