डॉ. रघु शर्मा ने किया बघेरा क्षेत्र का दौरा

0

बघेरा, 18 मई केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा गुरुवार को बघेरा क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर जन समस्याओ की जानकारी ली। कार्यकर्ता से मुलाकात करने के पश्चात् बघेरा के पूर्व सरपंच श्योजीराम गुर्जर की बुधवार को हुई हृदय घात से आकस्मिक मृत्यु की शोक सभा में पहुंचकर उनके परिजनों को ढाढस बन्धाते हुए शोक संवेदना प्रकट किया। इस मौके पर उनके साथ पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेंद्र भट्ट केकडी शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, रतन पंवार, अतुल दाधिच, केन्द्रीय भेड ऊन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमेन केसर लाल चौधरी, बघेरा सरपंच लाला राम जाट, केकड़ी ब्लाक कांग्रेस सचिव महबूब मन्सूरी, ओबीसी प्रकोष्ठअध्यक्ष ओमप्रकाश माली, अम्बेडकर सेवा समिति अध्यक्ष रामअवतार मेघवंशी, सेवादल बघेरा अध्यक्ष अब्दुल सतार रंगरेज , बघेरा कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश सुवालका, कैलाश जैन, शैतान गुर्जर, हर्षित योगी, मनोज जैन, प्रहलाद फौजी, रामचन्द्र झारोटिया, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page