भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने राहगीरों को शितल जल पिलाकर मानव सेवा का किया पुनीत कार्य
केकड़ी 15 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होती नर सेवा नारायण सेवा की सोच के साथ अगर दिल में मानव सेवा का जज्बा हो तो ना वक्त न काम और न ही जगह बस निकल पड़ते हैं मानव सेवा के लिए ..ऐसे ही जज्बे और सोच के साथ भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के अध्यक्ष महेश कुमार मंत्री अपनी टीम और अपने कार्यकारिणी के सदयो के साथ सोमवार सुबह सुबह ही निकल पड़े अनोखे तरीके से मानव सेवा के लिए। सुबह-सुबह ही उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर शीतल जल पिलाने की सराहनीय सेवा और पुनीत कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने न केवल बस स्टैंड पर उपस्थित लोगों बल्कि बस में यात्रा कर रहे लोगों को भी बस में ही शीतल पेय पिलाया। भारत विकास परिषद के लोगों द्वारा किए गए इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना करते नजर आए। इस पुनीत कार्य में उनके साथ रामगोपाल जी सैनी,राजेश जी, विजय, नंदलाल जी गर्ग , गोपाल जी सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।