मेंवदाकला में एक कुंडात्मक सतचंडी महायज्ञ का आज समापन
केकड़ी(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मेवदाकला स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री कालाभाटा महादेव मंदिर पर दिनांक 27 अप्रैल 2023 से दिनांक 3 मई 2023 तक चल रहे एक कुंडात्मक सतचंडी महायज्ञ का आज समापन है। इस धार्मिक आयोजन में वेदाचार्य पंडित विष्णुदत्त दाधीच के मार्गदर्शन में 18 पंडितों द्वारा हवन अनुष्ठान पूरे विधि विधान के साथ किया गया है।
इस धार्मिक महायज्ञ से जुड़े कार्यकर्ता और शिव भक्त चंदू पंडित ने बताया कि आज 3 मई 2023 को इस महायज्ञ में पूर्णाहुति के कार्यक्रम के यजमान महेश शर्मा,हरिओम पारीक, ओम प्रकाश शर्मा,मोहन मिस्त्री,जीतू नामा,कालू मीना,शिवजी राम जाखड़,रामराज धो धोल्या थे।
शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहुति में आसपास के क्षेत्र से पधारे कई गावों के धर्म प्रेमियों, रामधनी मंडलों द्वारा रामधुनी संत समागम और हरि कीर्तन का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया जिससे पूरा माहौल धर्ममय हो गया। पूर्णाहुति कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसादी भी रखी गई जिसमें महिला,पुरुष और बच्चे सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ कमाया और प्रसादी ग्रहण की।