बघेरा में प्रशासन गाँवो के संग का स्थाई कैम्प आज से नियमित रूप से
3 मई बघेरा (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गाँवो के संघ अभियान के तहत आम जन को राहत पहुँचाने के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर केम्प लगाये जा रहे हैं जिससे आम जनता अपना कैम्पो में रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकारी योजनाओं ओर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
सन्दीप पाठक पंचायत समिति सदस्य पं.स.केकड़ी ने बताया कि इसी संबंध में विधायक एवं विकास पुरुष डॉ रघु शर्मा जी,पूर्व चिकित्सा मंत्री के आवश्यक निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बघेरा में भी प्रशासन गाँवो के संघ का “स्थाई कैम्प” स्थापित किया जा रहा है जो आज दिनांक 03.मई 2023 बुधवार से IT सेंटर(राजीव गांधी सेवा केंद्र) पर नियमित (प्रतिदिन) सुबह 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक लगाया जायेगा। जिसमे आमजन/गरीब/निर्धन/असुविधाग्रस्त परिवारो को सूचित करें कि केम्प में अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे-जन-आधार कॉर्ड, आधार कार्ड, जॉब कॉर्ड, गैस डायरी, विद्युत बिल (घरेलू और कृषि दोनों बिल) साथ लेकर जाये ओर केम्प में रजिस्ट्रेशन करवाकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।