भगवान श्री गोपाल महाराज का पाटोत्सव कल भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां पूरी
कुशायता, 12 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) गांव सापला में स्थित प्राचीन भगवान श्री गोपाल महाराज मंदिर में पाटोत्सव का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन गुरूवार आयोजित होगा। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर और गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल है। भक्तों के स्वागत के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

इस बार यह आयोजन भगवान श्री गोपाल महाराज के सापला आगमन की 608वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। मान्यता के अनुसार, संवत 1474 में भगवान श्री गोपाल महाराज द्वारका से सापला पधारे थे। उस समय वे मस्का मंडी (गुजरात) से व्यापारियों की “बाजारो की बाणद” बेलों में गेहूं के बोरे लेकर आए थे। किंतु सापला पहुंचने पर भगवान के चमत्कार से गेहूं चावल में परिवर्तित हो गया, तभी से मंदिर में भगवान को चावल का भोग लगाने की परंपरा चली आ रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेशभर से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आयोजन समिति के अनुसार लगभग 10 से 12 हजार भक्तों के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा है। भक्तों को चावल और खड़ी की प्रसादी वितरण की जाएगी। गुरूवार को
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से कथा और भजन संध्या के साथ होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद सामूहिक प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, वहीं ग्रामवासी, श्रद्धालु और सेवाभावी संस्थाएं मिलकर आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। वातावरण में भक्तिभाव और उल्लास की लहर दौड़ रही है।