सामाजिक सरोकार के नाम मित्तल का एक पत्र
केकड़ी 23 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)।जय जिनेन्द्र जैसा कि आप सभी को विदित है कि की आगामी 11जून को अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वाधान में 22 वा जैन अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन ,जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी द्वारा आयोजित किया जा रहा है । आप सभी समाज बंधुओ द्वारा इसके हर कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है । इसी के परिणाम स्वरूप सम्मेलन एक नए आयाम की ओर बढ़ता जा रहा है । और 11 जून को होने वाला सम्मेलन एक नया इतिहास लिखेगा । इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद l
- कन्या दान महादान
सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी उन सभी समाज बंधुओ का आभार प्रकट करती है जिन्होंने अपनी और से कन्या दान व व्यवस्थाओं के निमित्त कुछ न कुछ अवश्य दिया हैl ये हमारे समाज के लिए गौरव की बात है । हम लोग अपनी बेटी की शादी को बढ़िया से बढ़िया करने का प्रयास करते है । और पूरी सम्मेलन कमेटी के साथ साथ समाज का हर परिवार सामूहिक विवाह सम्मेलन को अपनी बेटी की शादी समझ कर कार्य कर रहा है lमैं आप सभी से निवेदन करता हु की आप भी इस महाकुंभ में अपनी बेटियो को अपनी तरफ से कुछ न कुछ उपहार देकर पुण्य का संचय करे ।क्योंकि हम जिनके वंशज है उन अग्रसेन महाराज ने 1 रुपया व 1 ईट का सिद्धांत देकर समाजवाद को मजबूती प्रदान की थी । उसी सिद्धांत का अनुसरण करते हुए मैं आप सभी से निवेदन करता हूं की हर परिवार से कन्या दान के लिए कुछ न कुछ अवश्य जाए l जिससे नव विवाहित दंपति अपने वैवाहिक जीवन का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सके । इसी आशा और विश्वास के साथ
आपका अपना _अनिल मित्तल।